Sat. Aug 9th, 2025

Category: National

National

ब्रेकिंग — चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक शुरू बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही बैठक,गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,संगठन महामंत्री BL संतोष, मनसुख मांडविया,सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, अश्विनी वैष्णव,बीजेपी महामंत्री तरुण चुघ,विनोद तावड़े बैठक में शामिल मतगणना से पहले जेपी नड्डा के आवास पर चल रहा मंथन.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर नया दावा किया है. उन्होंने लिखा, ‘4 जून की शाम को शहजादे भी साधना करने जायेंगे, गुफा की तलाश जारी है.’उन्होंने इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग एंटी नेशन और एंटी रिलिजन हैं, इसलिए जनता इन्हें स्वीकार नहीं कर रही है.

You missed