Fri. Jul 25th, 2025

देश व पंजाब के विकास के लिए मोदी– योगी सरकार जरूरी, पीएम मोदी पंजाब की हर समस्या से वाकिफ, कैंसर पीड़तों को ऐम्स, 1984 के काले दौर के आरोपियों को विपक्ष ने दिए बड़े-बड़े राजनीतिक पद, मोदी सरकार में 30 साल बाद कानूनी कारवाई हुई थी शुरू — डॉ सुभाष शर्मा

डॉ सुभाष शर्मा का दावा — मृतक मूसेवाला के पिता ने उनसे मुलाकात दौरान कहा था अगर योगी जैसा सीएम पंजाब का होता तो मेरा बेटा ना मरता, पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं की आस्था को मुख्य रखते हुए श्री करतारपुर साहब कॉरिडोर खुलवाया

मेलबर्न (आजाद शर्मा )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब का विकास चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी पंजाब की हर समस्या से परिचित है। पंजाब के विकास के लिए एवं पंजाबियों की समस्याओं के हल के लिए पीएम मोदी ने पंजाब को ऐम्स हॉस्पिटल , श्री करतारपुर साहब कॉरिडोर शुरू किया। 1984 के काले दौर के आरोपियों को सजा दिलाने की प्रकिया मोदी सरकार में शुरू हुई थी। देश एवं पंजाब के घर-घर में मोदी- योगी की जोड़ी की बातें हो रही है। पूरे विश्व  में पंजाब के गांव मूसे वाला का नाम रोशन करने वाले सिंगर की दर्दनाक मौत से पंजाब को काफी नुकसान हुआ है। डॉ सुभाष शर्मा ने कहा कि मृतक मूसे वाला की मृत्यु के बाद वह और तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा मृतक मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से अपनी संवेदनाएं प्रकट करने उनके घर गए थे। उन्होंने बताया कि मूसेवाला के पिता ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के घर आने से उन्हें महसूस हो रहा है कि उन्हें अब इंसाफ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि मूसेवाले के पिता ने कहा कि अगर पंजाब का सीएम योगी जैसा होता तो मेरा बेटा ना मरता।

यह जानकारी पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा ने ओवरसीज बीजेपी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आयोजित वर्चुअल मीटिंग में सांझा किए। वहीं , पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल अस्पताल में उपचाराधीन के चलते मीटिंग में शामिल नहीं हुए। मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया में रह रहे पंजाब के विभिन्न विभिन्न शहरों बठिंडा , जालंधर,  अमृतसर , होशियारपुर , गुरदासपुर , बटाला , तलवाड़ा सहित अन्य शहरों के लोगों ने मीटिंग में बढ़ चढ़कर भाग लिया। डॉ सुभाष शर्मा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के लोगों की भलाई के लिए कई योजनाएं शुरूकी गई है, लेकिन मौजूदा आमआदमी पार्टी की तरफ से किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया जा रहा।

उन्होंने कहा कि पंजाब में कैंसर पीड़तों इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था, लेकिन लोगों की समस्याओं के हल के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स अस्पताल का शुभारंभ कर लोगों को काफी निजात दिलाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के काले दौर के आरोपियों पर मोदी सरकार ने ही शिकंजा कसा गया है। दूसरी पार्टियों ने आरोपियों को बड़े-बड़े पदों से नवाजा है।

देश के विभाजन के समय श्री करतारपुर साहब को अपने हिस्से में ना लेना तत्कालीन सरकार की सबसे बड़ी भूल थी। गुरु नानक साहब के तप स्थान  के दर्शन श्रद्धालु डेरा बाबा नानक में दूरबीन से करते थे, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था को समझते हुए मोदी सरकार ने श्री करतारपुर कॉरडोर खुलवाया। इस दौरान मीटिंग में मौजूद लोगों ने अपने-अपने शहर के मुद्दों को प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा के समक्ष प्रमुखता से उठाया। तलवाड़ा से भूपेंद्र पुरी ने अस्पताल की समस्या एवं गुरदासपुर के एक व्यक्ति ने पार्टी को मजबूत करने वाले नेता को पार्टी की तरफ से उसे उम्मीदवार को चुनाव में उतर जाए , बटाला से बटाला की इंडस्ट्री को प्रफुल्लित करने एवं 12 दरी में बोटिंग शुरू करने की मांग एवं समय समय की सरकारों की तरफ से बटाला की इंडस्ट्री पर ध्यान ना देने से हजारों घरों में चूल्हा बंद होने की कर पर आ चुका है। सभी लोगों की बातें सुनकर डॉ सुभाष शर्मा ने बताया कि इन सभी बातों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। डॉक्टर सुभाष शर्मा ने आश्वासन दिलाया कि जो नई बातें सामने आई है उन पर जल्द काम शुरू किया जाएगा। वहीं, ओवरसीज भाजपा ऑस्ट्रेलिया के नेशनल अध्यक्ष जय शाह, महासचिव राहुल जेठी ने सभी साथियों का मीटिंंग में शामिल होनेेेे पर धन्यवाद किया। नवनियुक्त पंजाब कन्वीनर केतन राजपाल ने विश्वास दिलाया कि पार्टी हाई कमान ने जो जिम्मेवारी उन्हें दी है ,वह उस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाऊंगा। केतन राजपाल ने कहा की मोदी सरकार की नीतियों को पंजाब के घर-घर तक पहुंचााया जाएगा। यहांं पर अश्विन जोहर, योगेश भट्ट, रोहित ऐरी राकेश बान, दीपक चतुुर्वेदी, प्रेम हंस, अखिलेश अरोड़ा, गौरव गुप्ता, अपर्णा मेनन, विपुल, शालिनी व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *