गुरदासपुर/ बटाला ( आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
लोकसभा चुनाव में उस पार्टी को वोट दें, जो आपके देश की नींव को मजबूत बनाएं। पूरे विश्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो। यह शब्द विश्व हिंदू परिषद जिला बटाला के महामंत्री महंत मोहित दास ने टारगेट पोस्ट के साथ विशेष बातचीत दौरान कहे।
उन्होंने कहा कि वह देशवासियों से अपील करते हैं कि सभी मतदान करें। मतदान से ही लोकतंत्र बना रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत की मजबूती के लिए भारत में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक संविधान लागू करवाने वाले सरकारको मौका दे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से देश की उन्नति में बांधा बने हुए मुद्दों को हल करने वाली सरकार को चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में 370 हटाना हर किसीके बस की बात नहीं। उन्होंने कहा कि जो चंद लोग संविधान खतरे में है वही लोग 70 साल राज करने के बावजूद भारत के हर राज्य में संविधान लागू नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान 10 साल पहले हमारे सनिकों को हमले कर शहीद करता था, आज उसे पाकिस्तान को रोटी के लाले पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के राजा भगवान राम अपने ही देश में 500 साल तक टेंट में रहे। उसे सरकार को चुने जो भारत की संस्कृति एकता एवं अखंडता के लिए वचन बंद हो। उन्होंने कहा कि सनातन हर धर्म का सम्मान सीखाता है। उन्होंने कहा कि हर मजहब की महिलाएं जिस पार्टी में खुद को सुरक्षित समझे उस पार्टी एवं उसके उम्मीदवार को वोट देकर सफल बनाएं।