Tue. Jul 29th, 2025

टारगेट पोस्ट, बटाला (भनोट/ आदर्श तुली/ बेदी)

श्री ब्राह्मण सभा रजिस्टर्ड और ब्राह्मण सभा यूथ विंग की ओर से रविवार को भगवान श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव और गो लोकवासी महाशय गोकुलचंद तथा स्वर्गीय जितेंद्र नाथ शर्मा की पुण्यतिथि तिथि को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आरडी खोसला डी ए वी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम में करवाए गए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामलाल शर्मा ने की । जबकि मेहमान निवाजी मै स्थानीय टीम जिनमें प्रमुख महंत अमित शाह, विकास शर्मा, राघव शर्मा, रोहित शर्मा लाली ,बृजमोहन जोशी, बलदेव पराशर, विजय पहलवान, लकी शर्मा तथा चेतन शर्मा सहित पूरी टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

नाट्य रूपी यह कार्यक्रम द आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया गया।  जिसमें मंच से श्री अयोध्या धाम में शशोभित श्री राम मंदिर के 500 वर्षों के संघर्ष का इतिहास कलाकारों द्वारा बखूबी से प्रदर्शित किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य मेहमान अश्विनी रामपाल तथा राजीव द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर की गई । रील और रियल के संगम से तैयार किए गए इस नाटक में द आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के सभी कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन कर अपनी कला का लोहा मनवाया।

बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर यहां हाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा तो वहीं दूसरी ओर संघर्ष के दौरान कोठारी भाइयों सहित श्री राम भक्तों पर हुए गोली कांड तथा लाठी चार्ज के दृश्य देखकर कई दर्शकों की आंखों में आंसू भी देखे गए ।

22 जनवरी श्री राम लला के श्री राम मंदिर में विराजमान होने का दृश्य देखकर तो श्री राम सेना के सेवक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जय श्री राम के गगन चुंबी जयकारे लगाते नजर आए। इस दृश्य के बीच सभी कलाकारों द्वारा दर्शकों पर पुष्प वर्षा भी की गई।

प्रचंड गर्मी के बावजूद पूरा हाल कार्यक्रम के अंत तक बरा रहा । इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं ने भी शिरकत की । जिनमें प्रमुख भारतीय जनता पार्टी के जिला गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी दिनेश सिंह बब्बू , बीजेपी पंजाब उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा, जिला प्रधान हीरा वालिया, वरिष्ठ उद्योगपति राजेश मरवाहा , पूर्व अध्यक्ष महिला बीजेपी कुसुम शर्मा

पूर्व अध्यक्ष नगर सधार ट्रस्ट सुरेश भाटिया, पूर्व चेयरमैन कस्तूरी लाल सेठ,पार्षद राकेश भट्टी, आम आदमी पार्टी से तरुण कलसी, आशु गोयल, बजरंग दल से हनी मित्तल, विश्व हिंदू परिषद से शिव सानन, श्री ब्राह्मण सभा से विजय पहलवान, गीता शर्मा, जिला प्रधान स्त्री विंग अकाली दल, लक्की शर्मा , कंचन चौहान , बिंदिया डा जनक राज शर्मा, सुरेंद्र शर्मा , एडवोकेट दीपक कुमार , दीपक लखनपाल , राजेश शर्मा,  रोहित शर्मा, चेतन शर्मा,  डॉ धर्मेंद्र, शिवम मिश्रा, मोनू शर्मा इत्यादि प्रमुख थे। कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी मुख्य मेहमानों को ब्राह्मण सभा यूथ विंग की ओर से सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम के समापन पर सभी ने भोजन का आनंद भी उठाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed