टारगेट पोस्ट, पठानकोट ( राजन शर्मा/ तुली/ बेदी)
लोकसभा चुनाव गुरदासपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में पठानकोट , सुजानपुर व भोआ को भाजपा का गढ़ माना जाता है।
वहीं इसी भाजपा के गढ़ में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमन शेर सिंह शैरी कलसी की तरफ से अपने छोटे भाई अमृत कलसी व उनकी टीम को तैनात किया गया है। अमृत कलसी, वरिष्ठ उद्योगपति सुदीप कौशल व उनके सथियों की तरफ से पठानकोट के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझ कर उनके हल का वादा किया जा रहा है।
अमृत कलसी पंजाब सरकार एवं मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के विज़न से लोगों को अवगत करवा कर पार्टी की मजबूती के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उनके दिन रात की मेहनत से पठानकोट के काफी लोग आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। भाजपा के गढ़ में अमृत कलसी आम आदमी पार्टी का झंडा स्थापित करने में कामयाब होते हुए नजर आ रहे हैं।अमृत कलसी व सुदीप कौशल ने टारगेट पोस्ट के साथ विशेष बतचीत दौरान कहा कि हर वर्ग के लोग पंजाब सरकार की नीतियों से प्रभावित है। लोगों से मिलने दौरान उनका काफी समय है एवं आशीर्वाद मिल रहा है। विपक्षी पार्टियों से लोग दुखी होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर के साथ पंजाब की सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जीताने का मन पंजाब की जनता बन चुकी है।