बटाला (आदर्श तुली/चरणदीप बेदी/सुमित नारंग/ चेतन शर्मा/सुनील युम्मन)
सिखों की पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी माता सुलखनी जी का विवाह पर्व बटाला शहर में धूमधाम से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया एक अनुमान के अनुसार प्रदेश, देश और विदेश से करीब 5 से 7 लाख श्रद्धालु संगतों ने गुरुद्वारा श्री कन्ध साहिब में नमस्तक होकर माथा टेक कर श्री गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों द्वारा लंगर लगाए गए गुप्ता कम्प्लेक्स में शैंकी महाजन , रूबल महाजन के नेतृत्व में परिसर के अंदर विशाल लंगर का आयोजन किया गया लंगर सुबह से लेकर देर सायं तक तक चलता रहा।
लंगर में गुप्ता परिसर के दुकानदार सेवादार गुरु तेग सिंह मुझाल , सतविंदर सिंह ,सुखराज सिंह खैहरा बुटीक , , रणवीर सिंह मेहनाज गारमेंट्स, हरीश जोशी गोपाल लांजरी होलसेल,
शिवम तुली कृष्ण ब्लॉक सूट कलेक्शन, विपिन सेठ स्टैंडर्ड फुटवियर, मोहित पूजा किड्स वियर, आरइन सेठ ,राम मूर्ति,मंजू द्वारा लंगर सेवा मे योगदान दिया ।