बटाला ( आदर्श तुली/ चेतन शर्मा/चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग / सुनील युम्मन)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई सच्चाई की जीत है उनके रिहाई से एक बात तो साबित हो रही है। अरविंद केजरीवाल को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। इन शब्दों का प्रकटावा नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश गोयल ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहे गोयल ने कहा अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक छवि एक ईमानदार छवि के रूप में देखी जा रही है।
जिन्होंने अपने समय के दौरान निशुल्क हेल्थ सुविधा ,शिक्षा की सुविधा, लोगों को पेंशन ,गरीब लोगों को बिजली मुफ्त की सुविधा देकर देश में एक नई राजनीति क्रांति का उदय किया है उनके द्वारा लोगों को दी जा रही सुविधाएं देश में राज करने वाली पार्टी वह विपक्ष की कई पार्टियों को देश की गरीब जनता की आवाज सुनने पर मजबूर कर दिया गया है जो दिशा अरविंद केजरीवाल ने दिखाई है देश की अन्य पार्टी अभी उसे मार्ग पर चलने लगी है केजरीवाल की ओर से दी जा रही गारंटीयों के शब्द को चोरी कर भाजपा पार्टी के नेता लोगों को गारंटी देने का वादा कर रहे हैं एक बात तो तय हो चुकी है ।अरविंद केजरीवाल द्वारा गरीब जनता के हक में आवाज उठाने , देश की गरीब जनता को हर प्रकार की सुविधा देने वाले लोगों को अब अन्य पार्टियों भी उनको सुविधा देने के लिए मजबूर हो चुकी है केजरीवाल का मुख्य लक्ष्य है विकास यात्रा में तेजी लाना ,देश की जनता को हर प्रकार की सुविधाएं देना , गरीब लोगों को आर्थिक मदद करना, देश के हर बच्चे को निशुल्क शिक्षा देना, हर व्यक्ति का निशुल्क इलाज करवाना और देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाना जो रास्ता अरविंद केजरीवाल ने देश के लिए देश की तरक्की के लिए चुना है पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा है।