Post navigation जम्मू-कश्मीर. पहलगाम के बैसरन में बड़ा आतंकी हमला, पुलिस की वर्दी में आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया, पर्यटकों को धर्म पूछकर मारी गोली, 12 घायल 2 की मौत,मौके पर जम्मू कश्मीर के DGP व IG पहुंचे आतंकियों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन चालू, पाकिस्तानी आतंकी संगठन TRF का हाथ होने की संभावना, सऊदी अरब की यात्रा पर पहुंचे PM मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की केंद्र सरकार कर रही हाइ लेवल मीटिंग। भारत ने सिंधु नदी जल समझौते को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है, 1960 में किए गए इस समझौते के तहत भारत 3 नदियों के 32% जल को खुद उपयोग करता है और 68% जल पाकिस्तान को देता है जोकि अब प्रभावी तबतक नहीं होगा जबतक पाक आतंकवाद बंद नहीं करता । 2, SAARF वीजा के तहत पाकिस्तानियों को मिले सभी वीजा रद्द किए गए, 48 घंटे में सभी पाकी वापस जाए, 3, दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में सैन्य अधिकारियों और उसके स्टाफ तत्काल प्रभाव से भारत से बाहर जाए, दूतावास का कुल स्टाफ 55 से घटाकर 30 किया जाए 1 मई तक। 4, बाघा अटारी बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया 5, भारत ने पाकिस्तान में स्थित अपने डिफेंस, नेवल और वायुसेना के सलाहकारों को वापस बुलाया,