Fri. Jul 25th, 2025

युवाओं ने भारत के शूरवीरों के बलिदान का किया ब्खान से माहौल में दिखा राष्ट्र प्रेम , भारत माता की जय  के जयकारों से गूंजा आकाश

मुख्य अतिथियों में काउंसलेट जनरल डॉक्टर सुशील कुमार सांसद जो मैक्रकेन , स्वामी सुनिष्ठानंद कार्यक्रम के प्रयासों को सराहा

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

विवेकानंद सोसायटी ऑफ आस्ट्रेलियां की तरफ से आयोजित स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को समर्पित कार्यक्रम बड़े ही गौरवशैली इतिहासिक यादों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यअतिथियों काऊसलेंट जनरल डॉ सुशील कुमार , स्वामी सुनिष्ठानंद और सांसद जो मैक्रकेन ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को फुल अर्पित कर व सोसायटी के अध्यक्ष योगेश भट्‌ट ने शंखनांद कर किया।

 

मंच का संचालन योगेश बट एवं ज्योति शर्मा ने बखूबी से अदा किया।  कार्यक्रम में युवा वर्ग ने स्वामी विववेकानंद के देश एवं अपनी संस्कृति के प्रति स्नेह को अपनी कविताओं के माध्यम से बाखूबी से पेश किया।

वहीं अंडर 10 एवं 21 वर्षीय युवाओं ने युवा शब्द पर अपने बहुमुल्य विचार पेश किए। कार्यक्रम में देश के अन्य शूरवीरों के बलिदानों की गाथा सुनाई गई । कार्यक्रम का माहौल राष्ट्रप्रेम में तबदील होता देखना को मिला। कार्यक्रम में मौजूद सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए।

डांस , फेंसी ड्रेंस प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने बढ़चढ़ कर अपने जोहर से लोगों को आंनदित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथियों में कांउसलेंट जनरल डॉ सुशील कुमार , स्वामी सुनिष्ठानंद और सांसद जो मैक्रेकैन ने कार्यक्रम की सराहना की ।

उन्होने  ने स्वामी विवेकानंद के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को करीब 30 संस्थाओं की तरफ से भरपूर सहयोग मिला। इस दौरान समकालीन सप्तक प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण किया गया। मुख्यतअतिथियों की तरफ से प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवाओं व बच्चों के परिणाम घोषित किए गए एवं विजेताओं को मेडल, पुस्तकें , सम्मान चिन्ह एव नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। युवा ऑफ द ईयर का खिताब अनुमंथरम सेंथिल कुमार ने अपने नाम दर्ज किया।

उपविजेता देव मिश्रा रहे। अंडर 10 में चार्वी भट्‌ट प्रथम, दूसरे जयनी गोसाई एव प्रिशा अहलावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 21 में प्रथम शोर्य घनघश दूसरा आश्नी रस्तोगी तीसरा स्थान एलीना मेहता ने प्राप्त किया। फैंसी ड्रेंस प्रथम कियाना दूसरा चार्वी भट्ट तीसरा कियान टैगरा स्थान प्राप्त किया। शिशु मंदिर आस्ट्रेलियां से सम्मानित हुए बच्चों में अभ्युदय सिंह , आराध्य सिंह , कार्तिकेय शर्मा, विराज सिंह , वेदांशी श्रीवास्तव , यश रस्तोगी, चार्वी भट्‌ट , ज्ञानवी अवि, भव्या शर्मा,अनिका पुरी , राम्या श्री के नाम शामिल। सहयोग देने वाले संस्थानों में हिंदू काउंसिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया, श्री दुर्गा टेंपल वेदांत मेलबॉर्न,एच एच एस होता , विश्व हिंदू परिषद, दिव्या ज्योति जागृती संस्थान, स्वामी नारायण गुरुकुल ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया, जेट ऑस्ट्रेलिया ,आईएडीएफ सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। यहां पर डॉक्टर सुभाष शर्मा डॉक्टर वेद प्रकाश शर्मा डॉक्टर सचिन दईया, कार्तिक अरासु , राकेश रायजादा, एचपी भारद्वाज, चंद्र शर्मा, गैरी वर्मा, पंकज पाठक, केतन राजपाल, दिल शेर सिंह , सुनील बस्सी, कैप्टन सुभाष चौहान, केशव शर्मा, राहुल पुरी रविकांत घूंबर व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *