Sat. Jul 26th, 2025

प्रधान कुलवंत जोशी ने राम भक्तों से की अपील, 22 जनवरी को श्री दुर्गा टेंपल मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर करवाया जा रहा है भव्या कार्यक्रम, कार्यक्रम में पहुंच बने पुण्य के भागी

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

श्री दुर्गा टेंपल (डीनसाइड) में लोहड़ी का पर्व  बड़ी धूमधाम से एवं विधि पूर्वक मनाया गया। मंदिर कमेटी की तरफ से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न तरह के व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया।

लोहड़ी के पर्व पर लोगों ने गानों पर नाच कर खुशी मनाई। वहीं बच्चों ने भगवान राम एवं कृष्ण के भजन एवं गायत्री मंत्र गाकर एवं  भगवान राम के भजन पर नृत्य किए। मंदिर कमेटी की तरफ से पहली लोहड़ी वाले बच्चों के लिए ड्रॉ निकाला गया ।

ड्रा निकलने वाल बेटा – बेटी वे उनके परिजनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रथम वर्षगांठ की कपल में शिवांश अरोड़ा और जिज्ञासा का ड्रा निकलने पर उन्हें उपहार दिया गया।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दुर्गा टेंपल के अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी ने सभी को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सभी की जिंदगी में खुशियां लेकर लोहड़ी का पर्व आए इसकी कामना की।

अध्यक्ष जोशी ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को मंदिर कमेटी की तरफ से 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन बढ़-चढ़कर पहुंचने की अपील की एवं इस शुभ घड़ी में पहुंचकर भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रेरणा दी। अध्यक्ष जोशी ने कहा कि मंदिर कमेटी के हर सफल कार्यक्रम में आप सभी का सहयोग एवं श्रद्धालुओं के लिए बनने वाले लंगर बनाने वाली कमेटी मंदिर कमेटी की नींव की तरह मदद कर रही है।

उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से मंदिर कमेटी को उत्साह मिलता है। देर शाम को पंडित बनवारी लाल ने पूरी विधिपूर्वक अग्नि  प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर लोहड़ी पर्व पर सभी को बधाई दी।

वही मंदिर अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी उपाध्यक्ष गैरी वर्मा , वरिष्ठ सदस्य केतन राजपाल, राज नारद, रवि गूंबर अपने साथियों के साथ पंजाबी गीत पर भगड़ा डालकर एक दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाई दी । वहीं महिलाओं ने गिद्दा डालकर अपनी खुशी मनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *