कार्यकर्ताओं का जन सलाब देखकर भाजपा उम्मीदवार दिनेश बबू के हौसले हुए बुलंद
बटाला (आदर्श तुली/सुमित नारंग/चरणदीप बेदी)
लोक सभा हलका गुरदासपुर के उम्मीदवार भाजपा उम्मीदवार दिनेश बब्बू के पक्ष में भ सम्मेलन बूथ सम्मेलन जिला भाजपा अध्यक्ष हीरा वालिया के नेतृत्व में रामलीला ग्राउंड में आयोजन किया गया जिसमें हल्का बटाला के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग एक विशाल रैली का रूप धारण कर गई इस मीटिंग में प्रदेश भाजपा कमेटी के महासचिव राकेश राठौर ,एस सी कमिशन के पूर्व अध्यक्ष विजय सांपला ,राज्यसभा पूर्व सदस्य श्वेत मलिक ,राजेंद्र बिटा, राकेश ज्योति, जिला भाजपा पूर्व अध्यक्ष राकेश भाटिया, पंजाब मीडिया प्रभारी अश्विनी सेखडी विशेष रूप में उपस्थित हुए।
मीटिंग के दौरान मुख्य नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्य को जनता तक पहुंचाए इस अवसर पर हलका गुरदासपुर उम्मीदवार दिनेश बाबू ने कहा के बटाला को और हलका गुरदासपुर को प्रत्येक प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वह हर संभव पर प्रयास करेंगे केंद्र की जो भी योजनाएं जनता के हक में होगी वह सभी योजनाओं को हल्के में लेकर आएंगे नशे जैसी भयानक बीमारी को दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के अंदर भारत को एक विशेष पहचान मिली है आज भारत का लोहा विश्व के सभी देश मान रहे हैं विश्व के पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने पर देश के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं भाजपा ने अपने शासन के दौरान जम्मू कश्मीर में धारा 370 का समाप्त करना, राम मंदिर का निर्माण करना, पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाना ,आर्मी को मजबूत करना, महिलाओं को उनका हक दिलाना इसके अलावा आगामी चुनाव में भाजपा मजबूत बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है हीरा वालिया ने दिनेश बब्बू को विश्वास दिलाते हुए कहा की भारत का एक-एक व्यक्ति नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देखना चाहता है इसलिए हल्का बटाला के लोग भी इस बार भाजपा की लोकसभा सीट को बड़ी बहुमत में जीतकर मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए अपना अहम योगदान डालेंगे इस अवसर पर जिला भाजपा महासचिव लाजवंत सिंह लाठी, रोशन लाल ,सिटी अध्यक्ष पंकज शर्मा, मंडल प्रधान उमरपुरा दीपक जोशी, देहाती मंडल प्रधान गुरदीप सिंह, चंद्र नगर मंडल प्रधान अमनदीप सिंह जिला मोर्चा प्रधान के अलावा विशाल रूप में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे