एएसआई अजय शर्मा पदोन्नति पाकर सब इंस्पेक्टर बने, पुलिस कमिश्नर ने लगाया स्टार
बीर अमर माहल , अमृतसर।
पुलिस चौकी दुर्गियाना में तैनात एएसआई अजय शर्मा पदोन्नति पाकर सब इंस्पेक्टर बन गए हैं। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह द्वारा आज अजय शर्मा के भाई एसपी रविंदर शर्मा की मौजूदगी में उनको स्टार लगाया । बता दे कि अजय शर्मा के पिता सतपाल शर्मा साल 1984 में जिला तरनतारन के थाना पट्टी में बतौर एसएचओ तैनात थे। सब इंस्पेक्टर सतपाल शर्मा ने आतंकवाद के दौर में आतंकवादियों से मुकाबला किया। आतंकवादियों से ट्रेन में सवार यात्रियों को बचाते हुए वह साल 1984 में शहीद हो गए। सतपाल शर्मा के शहीद होने पर उनके बेटे रविंदर शर्मा को पुलिस में नौकरी मिली। रविंदर शर्मा ने आतंकवाद का डटकर सामना किया। रविंदर शर्मा इस वक्त पंजाब पुलिस में एसपी के पद पर तैनात है। अजय शर्मा पंजाब पुलिस में साल 2001 में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए। कांस्टेबल से हवलदार, फिर हवलदार से एएसआई नियुक्त हुए। बतौर एएसआई शहर में बखूबी सेवा निभाई। कोरोना कॉल के दौरान बतौर लॉरेंस रोड पुलिस चौकी के इंचार्ज रहकर लोगों की सेवा की। इस वक्त अजय शर्मा पुलिस चौकी दुर्गियाना में तैनात है। सब इंस्पेक्टर की पदोन्नति मिलने पर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने अजय शर्मा को बधाई देते हुए सब इंस्पेक्टर का स्टार भी लगाया ।