Sat. Jul 26th, 2025

इस बार 400 के पार मोदी सरकार लाने के लिए ओवरसीज बीजेपी ऑफ ऑस्ट्रेलिया दिन-रात कर रही मेहनत, लोगों का मिल रहा सहयोग होंगे सफल— ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष जय शाह

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

मेलबर्न में ओवरसीज बीजेपी के अध्यक्ष जय शाह की अध्यक्षता में भाजपा का 44 वां स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में हाथों में भाजपा के झंडे लेकर एवं पीएम मोदी की मोदी का परिवार टी-शर्ट पहन सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे। वहीं, भाजपा वर्करों ने तरफ से करीब 110 कारों के साथ रैली निकाली। इस दौरान पंजाब, कर्नाटक ,उत्तराखंड , तमिलनाडु , बिहार, उड़ीसा महाराष्ट्र, गुजरात, तेलगाना से आए हुए लोगों ने अपने-अपने राज्यों की समस्याओं एवं हुए विकास के बारे में अवगत करवाया।

वहीं , पर्थ में भी सैकड़ो भाजपाइयों ने स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मनाया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओवरसीज बीजेपी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा  की मोदी सरकार में देश की एकता अखंडता एवं उन्नति के लिए जो फैंसले लिए गए हैं। उन फसलों के कारण ही भारत पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग भारत में रहते दोस्तों सज्जनों को मोदी सरकार में अपने योगदान देने के लिए मोदी सरकार की उपलब्धियां से अवगत करवाए। उन्होंने कहा कि ओवरसीज बीजेपी का ऑस्ट्रेलिया इस बार मोदी सरकार 400 से पार हम हैं मोदी का परिवार दिन-रात मेहनत भारत में मोदी सरकार बनाने के लिए वचनबद्ध है। यहां पर अपर्णा मेनन, श्रीनिवासशर्मा, अमित कैरंथ, केतन राजपाल, वासु श्रीनिवासन, पुनीत जानी, योगेश भट्ट, राधिका, विकास रेड्डी, धर्मेंद्र डाडे व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *