बटाला(आदर्श तुली / सुमित नारंग )
शहर में पिछले कई वर्षों से योग गुरु राज लूथरा के नेतृत्व में चल रहे योगा केंद्र में हजारों लोग इस योगा एक्सरसाइज का आनंद ले चुके हैं और अपने शरीर को फिट रखने के लिए प्रतिदिन सुबह योग करते देखे जाते हैं वहीं अब योग के पश्चात समाज सेवा में अपना हम संयोग देते हुए पिछले लंबे समय से राज लूथरा के नेतृत्व में अलग-अलग समय के दौरान समाज कार्य कर चुके हैं योग पतंजलि योग केंद्र द्वारा गुरु नानक कॉलेज में दो सीलिंग फैन एक घड़ी कॉलेज को दी गई राज लूथरा ने कहा हमारे योग संस्था इस बात को ध्यान में रखते हुए यदि किसी स्कूल ,कॉलेज, सामाजिक, धार्मिक संगठनों को जो समाज सेवा में कार्य कर रहे हैं किसी प्रकार की कोई जरूरत होती है वह उसकी जरूरत को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं भविष्य में भी हम करते रहेंगे हमारा पतंजलि योग केंद्र जो योग के द्वारा कई लोगों को उनकी शारीरिक समस्याओं और रोगों को दूर कर चुका है इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष हरदीप सिंह ,कोषाध्यक्ष भगत उपस्थित थे।