Sun. Jul 27th, 2025

सांसद जो मेकरैनन ने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम के जयकारे से की, हिंदू नववर्ष की दी बधाई, वेस्ट मेलबर्न में जल्द हिंदू स्कूल खुलने का दिया आश्वासन, मोदी के रंग में रंगे नजर आए सांसद जो, बोले लिबरल पार्टी यानी भाजपा, लोकसभा चुनाव के लिए दी हार्दिक शभकामनाएं

मेलबर्न ( आजाद शर्मा)

हर साल की तरह चौथे साल भी वैदिक ग्लोबल की तरफ से हिंदू नव वर्ष  (विक्रम संवत 2081) के उपलक्ष्य में  51 हवन कुंडीय यज्ञ का आयोजन स्वामी नारायण गुरकुल में हुआ।

मंच का संचालन डॉक्टर रितेश चुघ और वैदिक ग्लोबल युवा टीम के रिजूल राज भारद्वाज ने बाखूबी से निभाया। कार्यक्रम की शुरुआत इस्कॉन टेंपल के बच्चों की तरफ से हरे कृष्णा हरे कृष्ण के भजन के साथ हुई।

इस दौरान विभिन्न विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंच कर अपनी हाजिरी लगाई। वहीं गायत्री परिवार ने मंत्र उच्चारण के साथ हवन  यज्ञ एवं कीर्तन कर संगत को निहाल किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से डॉक्टर सर्वेश्वर ने लोगों को हिंदू नव वर्ष की महिमा के बारे में बताया। उन्होंने एक प्रसंग से लोगों को अपनी जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा दी ।

सांसद जो मेकरैनन ने अपने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम के साथ की। उन्होंने वैदिक ग्लोबल की तरफ से हिंदू नव वर्ष एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम करवाने की प्रशंसा की। ‌ सांसद ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही वेस्ट मेलबर्न में हिंदू स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने अपने संबोधन दौरान अपनी लिबरल पार्टी को भाजपा बताया।

उन्होंने मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव में हार्दिक शुभकामनाएं के साथ अबकी बार 400 के पार के नारे लगाए। वहीं डिप्टी मेयर ज्यूली ने जय श्री राम एवं लोगों को हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

वहीं वदिक ग्लोबल की टीम ने मुख्य अतथियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं स्वामी नारायण गुरुकुल प्रबंधक कमेटी की तरफ से लोगों के लिए विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया। वहीं , स्वामी नारायण गुरुकुल के प्रमुख मधुसूदन ने भगवान राम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी लोगों को हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया। वहीं स्वामी सज्जनानंद ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की तरफ से सभी को हिंदू नव वर्ष की बधाई दी एवं सनातन धर्म से जुड़े रहने की प्रेरणा दी।

वैदिक ग्लोबल के डायरेक्टर एवं डायरेक्टर एचपी भारद्वाज ने वैदिक ग्लोबल की तरफ से आयोजित हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए स्वामी नारायण गुरुकुल एवं गायत्री परिवर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदू नव वर्ष के कार्यक्रम में पहुंचे हैं उनका तहे दिल से धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।

 

यहां पर ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष चंद्र शर्मा, हर्षित पटेल, योगेश भट्ट ,विशाल शर्मा, मित्तल भाई रूपारेलिया, रंजन श्रीवास्तव , जितेंद्र चड्डा, दिल शेर सिंह, प्रमोद तोमर, ऋषि प्रभाकर, विकास शर्मा , केशव शर्मा , कैप्टन सुभाष चौहान मोनिका रायजादा, सुनील बस्सी,  सोनिला शर्मा, चित्रा चौहान , आश्ना  शर्मा, जेसिका शर्मा, सरयू , भव्या शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed