टारगेट पोस्ट, पंजाब ।
1 जून को भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने लोकसभा चुनाव के दिन पंजाब में दोपहर 3:00 बजे तक लोगों ने लोगों ने करीब 45% मतदान किया। गुरदासपुर में दोपहर 2:00 तक करीब 40% वोटिंग हुई। अगले 4 घंटों में अब देखना होगा कि कितने प्रतिशत लोग मतदान के लिए रुचि दिखाते हैं।
गुरदासपुर में हर वर्ग के लोगों ने मतदान में दिलचस्पी दिखाई। पठानकोट से नीमा के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश शर्मा ने अपनी पत्नी डॉक्टर रेनू शर्मा अपनी माता एवं डॉक्टर की डिग्री कर रहे बेटे प्रनेय के साथ अपना मतदान किया।
डॉक्टर प्रवेश शर्मा ने कहा कि मतदान करना हर एक नागरिक का मौलिक अधिकार है। देश की उन्नति के लिए सभी वोटिंग जरूर करें।
वहीं ग्लोबल सनातन सेवा सोसायटी के (स्पेन इंचार्ज) अमनदीप सिंह गिल ने अपने परिवार समेत गुरदासपुर में वोटिंग की। अमन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह अपने परिवार समेत राष्ट्रहित सरकार चूनने के लिए मतदान करके आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके संगठन के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की जीत के लिए दिन रात मेहनत कर अपना कर्तव्य निभाया है।
वहीं, ग्लोबल सनातन सेवा सोसायटी के अमृतसर के युवा प्रधान राजन दवेसर ने भी अपने गांव बोपाराय में मतदान किया। वहीं संगठन के लोगों ने पंजाब के विभिन्न विभिन्न लोकसभा हल्कों में मतदान किया।