टारगेट पोस्ट, नई दिल्ली/ पंजाब।
पंजाब की रियासत में उसे समय हलचल मची जब एक पूर्व अकाली मंत्री के बेटे एवं बहू ने भाजपा ज्वाइन की।
पंजाब में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में होंगे। भाजपा की तरफ से पंजाब में पार्टी की मजबूती के लिए बहुत ही ठोस रणनीति तैयार की जा रही है। पंजाब के कई दिग्गज नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया है। वीरवार को अकाली दल को झटका देते हुए भाजपा ने पूर्व अकाली मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की बहू पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कोर को भाजपा में शामिल किया है। पूर्व मंत्री की बहु एवं बेटे का भाजपा में शामिल होना अकाली दल के लिए काफी चुनौती पूर्वक साबित हो सकता है। क्योंकि सूत्रों अनुसार भाजपा पूर्व मंत्री की बहू को सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकती है। पंजाब की राजनीति को देखने वाला बादल परिवार आने वाले दिनों में इस सीट पर तक ही सीमित रहकर बैठने को मिल सकते हैं।