बटाला ( भनोट)
स्थानीय डॉ: एम.आर.एस. भल्ला डी.ए.वी. स्कूल, किला मंडी, बटाला की प्रिंसिपल ऋचा महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2024 में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गयी दसवीं कक्षा की परीक्षा में हमारे स्कूल का परिणाम इस वर्ष भी 100% रहा।
उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि बटाला क्षेत्र में हमारा स्कूल अपनी अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाता है। हम डी.ए.वी. संस्था के अनुसार वैदिक शिक्षा प्रणाली के अनुसार शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि स्कूल के 6 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। हमारे स्कूल की छात्रा तन्वी खोसला पुत्री कपिल खोसला ने 95.6% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान, करिश्मा पुत्री भूपिंदर कुमार ने 95% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, रिया शर्मा पुत्री अजय कुमार ने 94.4% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, अपूर्वी पुत्री अरुण कुमार ने 94.3% अंक, हरमनजोत कौर पुत्री अमनदीप सिंह ने 94.3% अंक और गोरिश सेखरी पुत्र अमन सेखरी ने 92% अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा, अन्य 16 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए, 18 छात्रों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए और 19 छात्रों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने स्कूल, शिक्षकों और माता-पिता का नाम रोशन किया। स्कूल में इन विद्यार्थियों का मुँह मीठा करवा बधाई दी। स्कूल प्रबंधक डॉ: श्रीमती नीलम कामरा ने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की कड़ी मेहनत को दिया। विद्यालय की स्थानीय समिति के अध्यक्ष श्री अरुण अग्रवाल जी ने भी विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।