बटाला (आदर्श तुली/ सुमित नारंग)
नींव वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सभी धार्मिक त्योहार लोगों के सहयोग से पूरी श्रद्धा पूर्वक और उत्साह के साथ मनाए जाएंगे सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव विग ने कहा इतिहास गवाह जो कौमे अपने इतिहास वह अपनी परंपराओं को याद रखती है वह ही देश की तरक्की में योगदान और लोगों के दिलों दिमाग में राज करती है लेकिन हमारी सोसाइटी का उद्देश्य लोगों की सेवा करने करने का है हमारा मुख्य उद्देश्य समाज सेवक स्वर्गीय महाशय गोकुल चंद जी द्वारा हमें लोगों की सेवा करने का जो मार्ग दिखाया गया है हम उस मार्ग पर चलते हुए समाज भलाई के सभी कार्य लोगों के सहयोग से अपने जीवन में सफलतापूर्वक करते रहेगे इस बार सोसाइटी की ओर से श्री रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा मे उत्साह के साथ हिस्सा लेकर बहुत सुकून महसूस किया है उसमें लोगों का बहुत सहयोग मिला नींव वेलफेयर सोसाइटी पिछले लंबे समय से समाज में आर्थिक रूप में कमजोर लोगों की मदद , समय-समय पर उनकी सहायता कर रही है उन्होंने कहा नींव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पहली बार निकली गई शोभा यात्रा में शहर वासियों ने सोसाइटी को जो सहयोग दिया उसके लिए वह शहर वासियों के आभारी है सोसाइटी अध्यक्ष राजीव विग ने शोभा यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन होने पर अपने सोसाइटी के पद अधिकारियों कार्यकर्ताओं और शहर वासियों को दिल से धन्यवाद करते हुए भविष्य में इसी प्रकार धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए कहा गया ताकि हम सभी अपने त्योहारों को उत्साह व श्रद्धापूर्वक बना सके।