बटाला ( भनोट )
ब्राह्मण सभा रजि एवं ब्राह्मण सभा यूथ विंग की एक संयुक्त बैठक (गीता भवन) स्नातन धर्म मंदिर चक्करी बाजार में बलदेव पराशर की अध्यक्षता में हुई ।
जिसमें यूथ विंग चैयरमैन महंत अमित शाह ओर प्रधान विकास शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे। जिससे आने वाली अक्षय तृतीया भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटउत्सव पर चर्चा की गई सभी ओहदेदार बन्दुओ ने अपनी अपनी राय दी ओर भव्य कार्यक्रम की योयना का प्रस्ताव सीनियर ओहदेदारो के आगे रखा ओर बटाला में पिछले दिनों रामनवमी की शोभायात्रा जो कि सनातन एकता का सुंदर सन्देश शहर को मिला इस बार अक्षय तृतीया पर स्नातक धर्म से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजन की ही तैयारी की जाएगी। यहां पर सुनील युमन, विजय शर्मा, हरि ओम जोशी, कमल शर्मा, राजेश जोशी, रोहित शर्मा, लक्की शर्मा, राजेश शर्मा, वरुण पण्डित, दीपक लखनपाल, चेतन शर्मा, विशाल चाबा, रूबी शर्मा, रोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।