विधायक कलसी सबके हरमन प्यारे, शहर के हर एक वर्ग ने स्वागत कर दिखाया अपना स्नेह , दिखी जीत की मोहर– विजय प्रभाकर
पंजाब/ गुरदासपुर ( आदर्श तुली/ सुमित नारंग)
गुरदासपुर लोकसभा सीट का चुनाव रोमांचक होता हुआ नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार एवं बटाला विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी का बटाला में निकले रोड शो ने सियासत में हड़कंप मचा दिया है। हजारों की संख्या में लोगों ने कलसी का भव्य स्वागत किया। वहीं आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष विजय प्रभाकर ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ आप उम्मीदवार अमन शेर सिंह शैरी कलसी का भव्य स्वागत किया।
कलसी के स्वागत में उनके समर्थकों ने फूल मालाओं, सिरोपो के अलावा पष्प वर्षा एवं गर्म जोशी के साथ उनका भव्य स्वागत स्वात किया। सभी उम्मीदवारों में से अब तक का सबसे जबरदस्त रोड शो आप उम्मीदवार कलसी का साबित हुआ है। विजय प्रभाकर ने बातचीत दौरान कहा की वह सबसे पहले पार्टी हाई कमान का धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने विधायक कलसी को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। प्रभाकर ने कहा कि हर एक वर्ग के लोगों ने आप उम्मीदवार कलसी का स्वागत कर उनके प्रति प्यार एवं उनकी जीत पर पक्की मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि बटाला में विधायक बनने के बाद कलसी ने बहुत विकास करवाया है । लोकसभा हलके के लोग आप उम्मीदवार कसी को जिताकर लोकसभा में भेजें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि गुरदासपुर की लंबे समय से अटकी मांगों को आप उम्मीदवार कलसी पूरा करवाएंगे।