सुदीप कौशल का दावा, हर एक वोटर विधायक कलसी को बनाना चाहता एमपी, विस चुनाव जैसी ऐतिहासिक लीड से जीतेंगे कलसी , भाई अमृत लक्ष्मण की तरह कर रहे काम
बटाला (आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी)
बटाला से आप विधायक एवं लोकसभा उम्मीदवार अमन शेर सिंह शैरी कलसी के निकले रोड शो को हरेक वर्ग ने भरपूर सहयोग देकर सफल बनाया है। इस रोड शो से विपक्षियों की नींद उड़ चुकी है। यह शब्द आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुदीप कौशल ने कहे।
सुदीप कौशल ने बताया कि उनके द्वारा चुनाव की रणनीति के लिए विधायक कलसी के भाई एवं आप वरिष्ठ नेता अमृत कलसी के साथ उनकी एक मीटिंग हुई। उन्होंने बताया कि जल्द ही वार्डों के जॉन बनाकर मीटिंग में की जाएंगे। कौशल ने कहा कि बटाला वासियों के लिए गौरव की बात है कि, पहली बार लोकसभा उम्मीदवार के लिए बटाला के नेता को अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इसके लिए समूह बटाला आम आदमी पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित हाई कमान का धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने बटाला विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार का चुनाव आम आदमी पार्टी जीतेगी। उन्होंने कहा कि पहले भी बतला वालों ने विधायक कलसी को ऐतिहासिक जीत के साथ जिताया है। सुदीप कौशल बटाला के एक वरिष्ठ उद्योगपति है। उनके पिता स्वर्गीय बटाला इंडस्ट्री की रीड की हड्डी कहे जाते रहे हैं। वैसे ही इस समय विधायक कलसी के चुनाव की रीड की हड्डी के तौर पर सुदीप कौशल अपनी पहचान बन चुके हैं।