Thu. Jan 22nd, 2026

 

बटाला ( भनोट)

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर डॉ: एम.आर.एस. भल्ला डी.ए.वी. स्कूल किला मंडी बटाला में स्कूल के सभी स्टाफ और विद्यार्थियों ने पेड़ लगाओ धरती बचाओ का नारा लगाया।

इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य ऋचा महाजन के नेतृत्व व आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर रमनजीत कौर की देखरेख में विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए पेंटिंग व चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में नोवी कक्षा की मान्या ने प्रथम स्थान, दसवीं कक्षा की मुस्कान ​​ने दूसरा व नोवी कक्षा की भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में सातवीं कक्षा के हिमांशु ने प्रथम व सातवीं कक्षा की दिव्यांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा महाजन ने कहा कि हम सभी को आज पृथ्वी दिवस पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाते रहेंगे। अंत में उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए मेडल व प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *