Mon. Jul 28th, 2025

टारगेट पोस्ट, संवादाता।

इस दौरान भीषण गर्मी में जनमानस को राहत देने के लिए नि:शुल्क गुलाब शरबत मिश्रित छाछ वितरण कर सेवा अभियान का शुभारंभ संत समाज ,रतलाम शहर के गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों के सानिध्य में हीरा पन्ना ज्वेलर्स ,चांदनी चौक,रतलाम पर किया गया।*

इस आयोजन में मुख्य रूप से महर्षि संजय शिवानंद जी दवे (संयोजक ,वैदिक ज्ञान विज्ञान पीठ) श्रीमान झमक जी भरगट (अध्यक्ष , सराफा एसोसिशन,रतलाम) श्रीमान राम चंद्र जी चौधरी (वरिष्ठ साधक एवं समाजसेवी)समस्त “बापूजी के प्यारे” उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed