मेलबर्न ( आजाद शर्मा )
पूरे विश्व में पंजाबियों की एक अलग ही पहचान होती है। ऐसी ही एक मिसाल ऑस्ट्रेलिया के लोगों की जुबान की चर्चा का विषय बनी हुई है।
जी हां, लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में विभिन्न विभिन्न जगहों पर अपने कारोबार से भारतीय लोगों को बढ़िया सेवाएं देने वाला पंजाब इम्पोर्ट्स के मेल्टन में खरीदो फरोख्त करने आते हरेक ग्राहक के मुंह से पंजाब इम्पोर्ट्स के स्टाफ सदस्यों द्वारा की जाती आओ भगत से उनकी वाह वाह की जा रही है।
आईए बताते हैं कि , इन दिनों पंजाब इंपॉर्टेंस मेल्टन सहित अन्य ब्रांचेस लोगों की जुबान की चर्चा का विषय क्यों बना हुआ है। पंजाब इम्पोर्ट्स की तरफ से उनके यहां शॉपिंग करने आने वाले हर एक ग्राहक की व्यवस्था को मुख्य रखते हुए चाय की प्याली का खास प्रबंध किया गया है। विदेश में रोजाना सारा दिन निशुल्क चाय का वितरण होना अपने आप में ही एक बहुत बड़ी सेवा के बराबर है। क्योंकि चाय विदेशियों की रोजमर्रा का हिस्सा नहीं है। चाय, भारतीय लोगों की रोजमर्रा जिंदगी का अहम हिस्सा है। वैसे भी भारतीयों के संस्कारों में अतिथि देवो भव से घर में आने वाले हर एक इंसान एवं दुकान में आने वाले ग्राहक को भगवान का रूप माना जाता है। वहीं, इस दौरान पंजाब इम्पोर्ट्स मेल्टन में शॉपिंग करने आए दंपति कुलवंत वडिंग ने कहा की अधिकतर भारतीय एवं पंजाबी कॉफी को पसंद नहीं करते। विदेश में बाजारों में चाय का मिलन बड़ा कठिन है। पंजाब इम्पोर्ट्स की तरफ से रोजाना सैकड़ो लोगों की सुविधा के लिए चाय की प्याली का खास प्रबंध करना उनके भारतीय संस्कारों का प्रमाण है। कुलवंत वडिंग एवं अन्य ग्राहकों सुभाष चौहान, राहुल कुमार ने कहा कि जो मजा चाय पीने में है वह मजा कॉफी पीने में नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब इम्पोर्ट्स में मिलने वाली चाय से एक अलग सी ताजगी एवं अपनापन महसूस होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास के लिए पंजाब इम्पोर्ट्स के मलिक एवं स्टाफ सदस्यों का तह दिल से धन्यवाद करते हैं , जोकि अपने लोगों के बारे में इतनी दूरदर्शी सोच रखते हैं।