Sat. Aug 9th, 2025

बटाला ( आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी)

कांग्रेस हाई कमान पंजाब के 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। गुरदासपुर लोकसभा सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री व डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा को उम्मीदवार घोषित किया है।

गुरदासपुर से सुखविंदर सिंह रंधावा की नाम की घोषणा के बाद ही उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

बटाला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमनदीप जैंतीपुरा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद रानू सेखड़ी ने कहा की वह सबसे पहले पार्टी हाई कमान का धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने वर्करों एवं लोगों के हरमन प्यारे नेता को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर की सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को जिताकर पार्टी हाई कमान की झोली में यह सीट डालेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही चुनावी राजनीति के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ पूर्व चेयरमैन राजिंदर कुमार पप्पू ने अपने साथियों के साथ एक मीटिंग की थी। मीटिंग में वर्करों में काफी उत्साह देखने को मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed