Sun. Jul 27th, 2025

वरिष्ठ भाजपा नेता रंजन मल्होत्रा– बोले– विजय फौजी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक हुई मीटिंग, सभी वर्करों ने दिनेश बब्बू को भारी मतों से जीताकर भेजने का दिया आश्वासन

बटाला ( आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)

बटाला भाजपा के सिविल लाइन मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय शर्मा उर्फ विजय फौजी की अध्यक्षता में भाजपा नेतागणों एवं वर्करों की एक मीटिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान गुरदासपुर लोक सभा हल्के के उम्मीदवार दिनेश सिंह बब्बू ने बटाला पहुंच कर भाजपा लीडरशिप से नाराज चल रहे नेेताओं से मीटिंग की।

इस अवसर पर भाजपा उम्मीदवार बब्बू के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजन मल्होत्रा पहुंचे। मीटिंग में सभी लोगों ने प्रधानमंंत्री मोदी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का विश्वास दिलाया। जानकारी देते हुए रंजन मल्होत्रा ने बताया कि विजय फौजी के घर में भाजपा नेताओं की भाजपा उम्मीदवार दिनेश बब्बू के साथ सफलतापूर्वक मीटिंग संपन्न हुई।

मल्होत्रा ने बताया कि सभी साथियों ने दिनेश बबू को विश्वास दिलाया कि उनकी जीत के लिए वर्कर दिन रात एक कर देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी मीटिंग में नेताओं एवं वर्करों में भारी जोश देखने को मिला। यहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल शर्मा , विजय पहलवान, इंदी सरीन , दीपक सानंद, सुमित जुल्का, सचिन शर्मा, मिंकु यादव, महेंद्र सिंह, नीरज टोला, विनोद गोरा, जनक भाटिया, जसवंत सिंह, दीपक शर्मा, बंटी शर्मा, राकेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं एक युवक ने भगवान कृष्ण एवं राधारानी एवं भाजपा की पेंटिंग भाजपा उम्मीदवार बबू को दी। बता दें कि सिविल लाइन मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय फजी सहित कई भाजपाईयों ने कुछ माह पहले अपने-अपने पद से इस्तीफा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *