Tue. Jul 29th, 2025

बटाला (आदर्श तुली , चरणजीत बेदी, सुमित नारंग)

शहर वासी मुझे संसद भवन भेजने का मौका दें केंद्रीय विकास कार्यों की हर योजना को मैं अपने हल्का में सभी योजना लेकर आऊंगा मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य अपने हलके को खूबसूरत बनाना है।

इन शब्दों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमन शेर सिंह कलसी ने शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा खाना खजाना रिसोर्ट में आयोजित विशाल मीटिंग के दौरान सुबोधित करते हुए किया कलसी ने कहा मुझे शहर वासियों ने विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा उसे समय मुझे अपने विरासत में खड्डो , टूटी सड़कों का शहर मिला।

दो साल के अंदर मैं शहर की सभी सड़कों को बनाकर शहर वासियों दिया मैंने हमेशा राजनीति को एक साइड में रखकर प्रत्येक शहरवासी जो मेरे पास अपनी समस्या लेकर आया मैंने उनका काम किया उनको हर प्रकार की सुविधा देने का प्रयास किया मंच पर स्वर्ण संघ आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष यशपाल चौहान, नींव वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव विग ,नगर सुधार ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोयल, आप युवा नेता आशु गोयल, विक्की चौहान, गौरव चौहान, मनजीत सिंह भुल्लर के अलावा अन्य नेता उपस्थित थे शहर के गणमान्य लोगों में भारत भूषण अग्रवाल ,राकेश गोयल राष्ट्रीय फाउंड्री ,सोनू लूथरा ज्वेलर्स, साहबी गुप्ता , सलिल महाजन, आदि के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकरता, विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed