Thu. Jul 31st, 2025

बटाला (आदर्श तुली /चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)

*मजबूत राष्ट्र संगठन रजि; पंजाब के प्रधान एवं युवा नेता ईशू रांचल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

इस मौके पर युवा नेता ईशू रांचल ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लेकिन इसे सबसे मजबूत लोकतंत्र नहीं माना जाता क्योंकि भारत के किसी भी क्षेत्र में 100 प्रतिशत मतदान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 चरणों के मतदान में कई राज्यों में मतदान प्रतिशत 50 से 60 फीसदी तक सीमित रहा है, जो चिंता का विषय है ।. उन्होंने कहा कि 5 साल बाद आने वाले चुनाव में आप 5 मिनट का समय निकालकर अपने मत का प्रयोग करें. पंजाब प्रमुख इशू रांचल ने कहा कि मतदान के दौरान हर वोट का मूल्य होता है, इसलिए हमें ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहिए जिस तक हम आसानी से पहुंच सकें और जो बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास कर सके। उन्होंने कहा कि 5 साल बीत जाने के बाद जब चुनाव का समय आया है तो हमें यह मौका मिला है, जिसे बर्बाद नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान वह शक्ति है जिससे हमारे द्वारा चुनी गई सरकार हमारे देश को चलाती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने परिवार के साथ-साथ अपने अधिकारों का भी प्रयोग करना चाहिए। अंत में उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर हम देश को सुरक्षित हाथों में सौंप सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed