टारगेट पोस्ट मेलबर्न /पंजाब
पंजाब (नवांशहर ) के प्रसिद्ध पंडित डॉक्टर मनीष वासुदेवा के पिता पंडित मदन लाल वासुदेवा का 16 मई को निधन हुआ था।
इस निधन से वासुदेवा परिवार के भारत-ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों में रह रहे परिजनों को सदमा लगा है। पंडित डॉक्टर मनीष वासुदेवा के मेलबर्न में रहते छोटे भाई पंडित विकास वासुदेवा ने बताया कि उनके ताया की मृत्यु से पूरे परिवार को एक सदमा लगा है। उन्होंने कहा कि हर घर में बुजुर्गों का होना बहुत जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि तिथि 30 मई को नवांशहर के G N CELEBRATION RESORT BANGA ROAD में अंतिम रसम क्रिया दोपहर 2:00 से 3:00 बजे होगी।