पंजाब/ बटाला( आदर्श तुली/। चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
राष्ट्र को एक विकसित देश बनाने व अपने राज्य को विकसित राज्य की और ले जाने के लिए भाजपा को वोट देने देना चाहिए । जिसका मुख्य कारण देश में एक बार फिर भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है हम पंजाब वासियो को एक बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा को वोट देनी चाहिए की सरकार में हमारे राज्य वह हल्के की आवाज बुलंद करने वाला नेता होना चाहिए जो अपने हलके में केंद्र में शुरू होने वाली विकास की योजनाओं को ला सके अक्सर देखा गया है हमेशा सरकार के उलट उम्मीदवार का चुनाव करना विकास पर प्रतिबंध लगाने के बराबर है यह शब्द भाजपा नेता इंद्र सेखड़ी पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहें
सेखड़ी ने कहा पंजाब में भाजपा को विजई बनाना बहुत जरूरी है। केंद्र में भाजपा सरकार बनने पर पंजाब के अंदर द्वारा शुरू होने वाली सभी विकास योजना का फायदा ले सकता है।

हलका गुरदासपुर में बटाला में इंडस्ट्री बटाला से कादिया से जालंधर तक रेलवे लाइन का बिछाना जो कारोबार के लिए बहुत अधिक लाभ देने वाला रेलवे मार्ग होगा सीमावर्ती इलाका में 30 किलोमीटर तक के एरिया को विशेष आर्थिक पैकेज मिल रहा है यदि बटाला 50 किलोमीटर तक का एरिया विशेष पैकेट के अंदर लाया जा सके तो इंडस्ट्री को प्रत्येक प्रकार का आर्थिक पैकेज मिल सकता है जिसके लिए भाजपा उम्मीदवार को जिताकर केंद्र में भेजना शहर वासियों को पहल के आधार पर वोट भाजपा को देखकर भाजपा उम्मीदवार को केंद्र सरकार में भेजें
