टारगेट पोस्ट, चंडीगढ़।
लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पार्टी की मजबूती के लिए मीटिंगों का दौर शुरू किया गया है।
वहीं बटाला से विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी को पंजाब एवं दिल्ली पार्टी हाई कमान की तरफ से बुलाया गया है। सूत्र बताते हैं कि पिछले दो दिन से आम आदमी पार्टी की पंजाब एवं दिल्ली हाई कमान की तरफ से विधायक कलसी के साथ पार्टी की मजबूती के लिए मीटिंगे की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि विधायक कलसी को पंजाब की कैबिनेट में मंत्री पद देकर नवाजा जा सकता है। विधायक कलसी के एक करीबी साथी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि विधायक कलसी को मंत्री बनना तय हो चुका है। एक-दो दिन में बटाला वासियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।