प्रदीप सच्चर का दावा — डेरा बाबा नानक में उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जीत
गुरदासपुर/ कलानौर वरिदर बेदी
कलानौर के कांग्रेसी आगू प्रदीप सच्चर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पंजाब में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता देकर बधाई दी। पत्रकारों से बातचीत के दौरानप्र दीप सच्चर ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की जीत का श्रेय सरदार प्रताप सिंह बाजवा को जाता है और कहा कि आगामी डेरा बाबा नानक विधानसभा हलके में जिमनी चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीत प्राप्त करेगी। उन्होंने गुरदासपुर लोकसभा हलके के बने सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को सांसद बनने पर बधाई दी। यहां पर पूर्व डीईओ सलविंदर सिंह समरा ,मलकीत सिंह, हैप्पी संगड बटाला, बिल्ला मसीह कलयाण पुर, राजेश सचार कलानौर व अन्य मौजूद थे।