Sun. Jul 27th, 2025

आरएसएस मुखी मोहन भागवत के बाद हिमालय परिवार के मुखी एवं वरिष्ठ संघ पदाधिकारी इंद्रेश ने बीजेपी लीडरशिप को घेरा,

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

भारत में आरएसएस और भाजपा लीडरशिप में कुछ खटास जरूर चल रही है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही आरएसएस के प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने नई सरकार के मंत्रियों को कम करें और अहंकार ना पालने की नसीहत दी थी।

मोहन भागवत के बाद इसी तरह का कटाक्ष हिमालय परिवार के मुखी इंद्रेश कुमार ने किया। इंद्रेश कमार ने कहा लोकसभा चुनाव में जिन्हें अहंकार हुआ था , भगवान राम ने उन्हें 241 पर ही रोक दिया। वहीं उन्होंने कहा कि राम विरोधी इंडिया गठबंधन को 234 पर ही रोक दिया। बीजेपी लीडरशिप पर इस तरह आर एस एस से जुड़े पदाधिकारियों का कटाक्ष भाजपा की लीडरशिप की कार्यशाली पर कई तरह के सवाल खड़े करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *