दोबटाला( आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग/ राज शर्मा)
महाकाल कावड़ संघ की तरफ से रविवार को मीटिंग रखी गई। जिसमें सभी सदस्यों द्वारा फैसला किया गया कि 27 जुलाई को शाम 6.30 बजे सिद्ध पीठ बावा लाल जी मंदिर बाहर वार अचली गेट से सभी शिव भक्त श्री दुर्गियाना मंदिर अमृतसर के लिए रवाना होगे।
28 जुलाई सुबह 4.00 बजे सभी शिव भक्त दुर्गियाना मंदिर अमृतसर से पैदल कावड़ यात्रा शूरू कर श्री अचलेश्वर धाम बटाला के लिए रवाना होगे। सभी शिव भक्तों से विनती है कि जो जो शिव भक्त यात्रा के लिए जाना चाहते है । वह सभी शिव भक्त 15 जुलाई तक अपना नाम दर्ज करवा सकते है। इस अवसर पर वरुण पंडित, रोहित शर्मा, रूपलाल, दीपक लखनपाल, अक्षय शर्मा, राजीव शर्मा, रोहित शर्मा लाली, लक्की, अमित , चन्दन आदि उपस्थित थे।