मेलबर्न (आजाद शर्मा/ रवि शर्मा)
ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध बंसल इमीग्रेशन कंसलटेंट के मेलबर्न कार्यालय में श्री चित्र – वचित्र महाराज का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बंसल इमीग्रेशन कंसलटेंट के प्रबंधकों अजय बंसल व अरुण बंसल उनकी माता आशा बंसल सहित सभी ने श्री चित्र विचित्र महाराज पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान श्री चित्र विचित्र महाराज के साथ करेगीबन में स्थित माता काली मंदिर के मुख्य सेवादार भावना नाथ पुरी उपस्थित रहे।
वहां मौजूद श्रद्धालुओं की पुकार पर श्री चित्र विचित्र महाराज ने श्री राधा रानी के प्रवचनों का गुणगान किया। श्री चित्र विचित्र महाराज के विमुख से प्रवचन सुन श्रद्धालु आनंदित हुए।
बंसल इमीग्रेशन के प्रबंधकों की तरफ से श्री चित्र विचित्र महाराज को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।