मेलबर्न /सिडनी (आजाद शर्मा)
सिडनी में हिंदू – सिख भाईचारे की मजबूती के लिए हिंदू फेडरेशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया एवं हिंदू बिजनेस इकोनामिक फॉर्म की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुखी चाहल पहुंचे।
मंच का संचालन डॉक्टर नवीन शुक्ला ने बखूबी से किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुखी चाहल ने हिंदू सिख भाईचारे के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही मोदी सरकार की तरफ से देश की एकता एवं अखंडता के लिए किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने भारत की एकता अखंडता के लिए हर तरह के सहयोग देने का विश्वास दिलाया। वही कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सुखी चाहल को प्रबंधकों की तरफ से सम्मानित देकर सम्मानित किया गया ।
यहां पर नवनियुक्त नेशनल प्रेसिडेंट ऑफ हिंदू काउंसिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया साईं पर्वस्तु , भगवत चौहान कपिल बजाज ओवरसीज बीजेपी से अश्विनी शर्मा , अंकुर पटेल , एएच से अमेन्दर सिंह और दीपक नंदा हरियाणवी एसोसिएशन ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया सेवा सिंह रेहडू, हिमाचल संगठन विजय , डॉ विशाल शर्मा , शिभा कथूरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।