बटाला( सुमित नारंग/ आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ चेतन शर्मा /सुनील युम्मन)
नगर निगम बटाला के अधीन आते चारों MRF बीट्स का अमनदीप सिंह रंधावा उर्फ़ (MP) रंधावा को सर्व समिति से प्रधान नियुक्त किया गया। इस दौरान लाडी मल्होत्रा सहित सभी सदस्यों ने सिरोपा डालकर सम्मानित किया।

नवनियुक्त प्रधान अमनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि उनके साथियों ने जो विश्वास उन पर जताया है। वह इस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाएंगे।
यहां पर युद्धवीर साड़ी, जज, सनी सभरवाल, चरणजीत चन्नी, सुषमा, भरत कल्याण, काबुल सिंह, मंथन, नारायण, जसवंत, कवल बल व अन्य मौजूद रहे।
