Sat. Jul 26th, 2025

गुरदासपुर ( आदर्श तुली/चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग/ चेतन शर्मा/ सुनील युम्मन)

आदमी पार्टी के युवा विंग के जिला उपाध्यक्ष विजय प्रभाकर नानक चक्क बाबा श्री चंद धाम के महंत तिलक दास महाराज के गुरु चरणों में विलीन होने पर धाम के पुजारी हरि कुंभ के साथ अपने संवेदनाएं व्यक्त की।

प्रभाकर ने बताया कि स्वर्गवासी महंत तिलक दास महाराज की कमी हमारे समाज को रोज महसूस होगी। उन्होंने बताया कि महंत तिलक दास हर एक जरूरतमंद की मदद करते रहे हैं ‌। यहां पर मिट्ठू बाजवा, हरपाल सिंह, इंद्रजीत, देसराज, रोहित कुमार व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *