Wed. Jul 23rd, 2025

कलानौर, 31 जनवरी (वरिंदर बेदी):

तप अस्थान श्री बावा लाल मंदिर कलानौर द्वारा आज
प्रमुख वैष्णव दरबार श्री ध्यानपुर धाम के पीठईश्वर देवाचार्य महंत श्री 1008 श्री राम सुंदर दास जी महाराज के आशीर्वाद से सतगुरु श्री बावा लाल जी की 670वें जन्मोत्सव के संबंध में महंत गोपाल दास महाराज जी (तपोभूमि मंदिर) के मार्गदर्शन एवं पुजारी प्रेम दास त्यागी जी की देखरेख में भव्य अलौकिक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।

श्री सुंदर कांड एवं श्री लाल बानी के पाठ का भोग डालने तथा श्री बावा लाल जी की आरती करने के बाद भव्य शोभा यात्रा रवाना हुई। श्री बावा लाल जी भजन मंडली के कलाकारों ने श्री बावा लाल जी की महिमा का गुणगान किया। शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न मोहल्लों व बाजारों में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। श्री बावा लाल जी के भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार के लंगर भी लगाए गए थे। शोभा यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा सहित सहित विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के नेता विशेष रूप से पहुंचे, जिनका पुजारी प्रेम दास त्यागी जी ने सम्मान किया।

इस अवसर पर महात्मा जगदीश दास, यज्ञाचार्य संजय जी, सेवादार विजय स्याल, संजीव लखनपाल कादियां ,बिल्ला महाजन, एन.आर.आई. बलराज जोशी, नीलम जोशी, बॉबी विग, गुरबख्श राय वोहरा, अजय जोशी, सुखदेव अरोडा, अमरजीत खुल्लर,अमित विज, हरि प्रशाद शर्मा, राजेश सच्चर, , पूजा स्याल कंवल, अश्विनी शर्मा, रजिंद्र शर्मा, रामेश्वर शर्मा ,अमन शर्मा, हरप्रीत सिंह, अतुल शर्मा, आदि द्वारा विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *