Wed. Jul 23rd, 2025

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पांव छू रहा, अमेरिका राष्ट्रपति ऑटोग्राफ मांग रहा, ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री पीएम मोदी को द बॉस कह रहा, भारत वासियों के अच्छे दिनों की पहचान

टारगेट पोस्ट ,मेलबर्न।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योग अगुवाई व मां भारती के वीरों सैनिकों , scientists, किसानों और स्किल्ड युवाओं के पौरष से भारत विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है। इसकी झलक हमें G20 को सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर नजर आई । मिडल ईस्ट कंट्रीज को मिलाकर G21का आकार देना एक सफल कूटनीति थी। इसी विदेश नीति के तहत मिडल ईस्ट के 51देशों में भारत की एक्सपोर्ट नीति का विस्तार होगा। चाइना से अब विश्व के अधिकतर देशों का मोहबंग हो रहा है। भारत के लिए मिडल ईस्ट देश एक बहुत बड़ा खुला बाजार बनने जा रहे हैं। अमेरिका भारत के स्किल्ड युवाओं को बहुत बड़ी संख्या में अवसर देने जा रहा है।UK चाइना पर अपनी निर्भरता को खत्म करके भारत से खुला आर्थिक समझौता करने को उत्साहित है। जबकि भारत को आजाद हुए 77 सालों में करीब 68 सालों तक इस तरह का दृश्य कभी भी देखने को नहीं मिला। आने वाले समय में पाकिस्तान अपनी ही आग में जल कर खाक होगा। भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाला पाकिस्तान खुद टुकड़ों में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।  ऐसा हम जल्द देखने वाले हैं। पीओके और बलूचिस्तान में जो घटनाकर्म घट रहें हैं उनसे हम भली भांति परिचित हैं।विश्व के दोनों सैनिक गुटों यूएसए व रूस के साथ संयमित संबंधों को गति मिली है। इन दोनों देशों को एक साथ साधने में सफल हुए हैं। इनका भारत के प्रति विश्वास बड़ा है।आज़ादी के बाद पहली बार हमारी कूटनीति व विदेश नीति को सफलता मिली है।भारत 2027से पहले विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनेगा। यह तय है। हमारी आने वाली पीड़ी भारत को विश्व का नेतृत्व करते हुए देखेगी। भारत के विश्व गुरु बनने में इन सभी के साथ-साथ भारत की आबादी का 65 प्रतिशत युवा वर्ग भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा।  ईमानदार,निरंतर चलने वाले, संस्कारी, राष्ट्र ही प्रथम का मूल मंत्र रखने वाले, सनातनी क्रांतिकारी राष्ट्र के प्रधान सेवक के अनथक प्रयत्नों से ही ऐसा संभव हो रहा है । मोदी कार्यकाल में देश की हुई उन्नति को मध्य नजर रखते हुए सभी से अपील है कि 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करके तीसरी बार सनातनी व राष्ट्रवादी विचारों वाली सरकार बनाने में अपना, अपने परिवार व मित्रों का योगदान दें। यही राष्ट्र के प्रति सेवा भाव होगा।
भारत माता की जय।

सौजन्य—
राजन बहल
विभाग नगरीय कार्य प्रमुख,
वनवासी कल्याण आश्रम,
अमृतसर विभाग ।
9814069175
R/O ओहरी चौक
बटाला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *