Wed. Jul 23rd, 2025

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

मेलबर्न निजी दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष एवं बटाला विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी का उनके समर्थकों की तरफ से अलग-अलग शहरों में भव्य स्वागत किया जा रहा है।

मेलबर्न के एंट्री के वसनीक जगजोत सिंह चट्ठा व उनके भाई रणजोत सिंह चट्ठा (मूल रूप से बटाला के गांव नवां पिंड मेहमोवाल , वासी) ने अपने घर एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में मेलबर्न के अलग-अलग शहरों से लोग पहुंचे।

इस दौरान लोगों ने पंजाब कार्यकारी अध्यक्ष एवं बटाला विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी का स्वागत किया एवं उनके साथ पंजाब की बेहतरी के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। विधायक कलसी ने आश्वासन दिलाया कि पंजाब की बेहतरी के लिए जिन मद्दों पर विचार विमर्श हुआ है। उन मुद्दों के हल के लिए पार्टी हाई कमान से बात करेंगे। यहां पर राजा रनजोत सिंह , खुशप्रीत सिंह सुनाम , रणजीत सिंह बाबा , ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष चंद्र शर्मा, कैप्टन सुभाष चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *