कलानौर, वरिंदर बेदी ,,,,,,,
कस्बा दरांगला में बेदी वंश के जेठरो की मेल हर वर्ष की तरह 13 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सतीश बेदी जी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 अप्रैल को कस्बा दोरांगला में बेदी वंश के जठरों की मेल मनाई जाएगी इस संबंध में बताया की सुखमणि जीॅ के पाठ कराए जाएंगे कीर्तन रागियों द्वारा कीर्तनकर संगतो को निहाल किया जाएगा अटूट लंगर भी लगाए जाएंगे ।