हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, भगवान हनुमान को लगा 56 तरह के व्यंजनों का भोग, पटेल समुदाय की कुलदेवी का जल्द खुलेगा मेलबर्न में मंदिर — उमिया परिवार
मेलबर्न (आजाद शर्मा )
मेलबर्न में उमिया धाम परिवार की तरफ से श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन वैरीबी इनडोर स्पोर्ट्स सेंटर में किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने माता-पिता एवं बच्चों के साथ पहुंचे। श्री दुर्गा टेंपल के पुजारी बनवारी लाल शास्त्री ने बड़े ही विधिपूर्वक से श्री सुंदरकांड पाठ का गुणगान किया।

श्री सुंदरकांड के गुणगान से श्रद्धालुओं ने आनंद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं से की तरफ से भगवान हनुमान के के लिए 56 तरह के व्यंजनों के भोग लगाए गए।

टारगेट पोस्ट के साथ विशेष बातचीत दौरान उमिया धाम परिवार के सदस्य अनिल पटेल ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था। ताकि लोग अपने बच्चों एवं माता-पिता के साथ पाठ में पहुंचकर भगवान के गुणगान एवं अपनी भारतीय संस्कृति से अवगत हो सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही पटेल समुदाय की कुलदेवी का मंदिर बनाया जाएगा। जय श्री राम के जयकारों से मेलबर्न गूंज उठा।
