टारगेट पोस्ट, बेंगलुरु:
हनुमान जन्मोत्सव पर पूज्य बापूजी के साधकों ने संत श्री आशारामजी आश्रम ट्रस्ट द्वारा आंजनेय स्वामी देवस्थान, मैसूर बैंक सर्किल, नागरथपेट, बेंगलुरु में छाछ व शरबत का नि:शुल्क वितरण के साथ बापूजी के 88वें अवतरण दिवस के आगमन का शुभ संदेश दिया।
संत श्री आशारामजी आश्रम ट्रस्ट के प्रतिनिधि व बेंगलुरु आश्रम संचालक दीपक नायक ने बताया कि- हमारे बापूजी कभी अपना जन्मदिन खुद नहीं मनाते बल्कि उनके शिष्य इस दिन को ‘विश्व सेवा-सत्संग दिवस’ के रूप में सम्पूर्ण भारत भर में हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। उनका सदैव यह सिद्धांत रहा है की- ‘बहुजनहिताय- बहुजनसुखाये’ इस भावना को लेकर समाज की सेवा करें और एक ही परमात्मा सब के हृदय में आत्मा रूप से व्याप रहा है, ऐसी शुभ दृष्टि रख कर सबका मंगल सबका भला चाहें.. शनिवार को बेंगलुरु के सिटी मार्किट के इस मंदिर में जनता-जनार्दन को सूर्य की तपती धूप में ठंडी- मीठी शरबत व छाछ पिलाई गई तथा इसके साथ पूज्य बापूजी की मधुर वाणी से ओत- प्रोत मासिक पत्रिका- ऋषि प्रसाद देकर तृप्ति व संतुष्टि का अनुभव किया तथा उनके साधक जन्मोत्सव के निमित्त बापूजी की निर्दोषता को प्रकट करते हुए तन-मन-धन से विभिन्न सेवा कार्यों में उत्साह से लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम में हरिराम गेहलोथ (अध्यक्ष), किशन किशोर (सचिव), सिद्धेगौड़ा (सहसचिव), महेश गाँधी (कोषाध्यक्ष), नवीन (पी आर), नवरतन गोयल, ब्रजेश कुमार, नितिन आर्य, राजकुमार यादव, बी सुगन्ना, रामचन्द्र सिंह, सचिन मोतिकर, करन प्रजापति, शुभम शुक्ला, अमोल सक्सेना, शिवम गुप्ता, अरविन्द साहू, लव नाहक, मदन वाधवानी, गुलाबचंद जांगिड़, मालाराम चौधरी, विजेंदर यादव, राजन, श्रीखंडे करन, दत्ता काशिवाले, कोटेश्वरय्या, सौम्यकान्ति बिस्वास, अगरसिंह यादव, वैभव उदय, उमेश अन्वेकर, शोभा भल्ला, कांता रानी, रूपल आर्य, निशु रस्तोगी, माया यादव, माधुरी शुक्ला, बबिता उत्तरकर, सुनंदा शर्मा आदि सहभागी रहें, आगे उन्होंने बताया की- पूज्य बापूजी के 88वें अवतरण दिवस के निमित्त 20 अप्रैल 2025 (रविवार) को आश्रम में दोपहर 10 बजे से जन्मोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।