Post navigation PM मोदी ने विदेश दौरे से लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की, 30 देशों की यात्रा पर गए 7 प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने अपने विचार साझा किए अहमदाबाद से लंदन जा रहे, एयर इंडिया के प्लेन की आख़िरी तस्वीर… यह महिला जो सेल्फी ले रही थी, इन्होंने यह तस्वीर अपने परिवार को भेजी थी, कि जिस फ्लाइट में मैं आ रही हूँ, उसी में मेरे पीछे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी हैं, कुछ ही मिनिट बाद यह प्लेन क्रैश हो गया, जीवन का एक सेकंड का भी भरोसा नही,प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे । इस भयंकर हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम एवं पंजाब भाजपा के प्रभारी विजय रुपाणी की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी अनुसार पूर्व सीएम बेटी को मिलने के लिए लंदन जा रहे थे।