टारगेट पोस्ट, मेलबर्न ।
भारतीय संस्कृति में गुरु का हरेक इंसान की जिंदगी में बड़ा अहम महत्व होता है। गुरु की शिक्षा से ही इंसान अपनी जिंदगी में सफल होता है।

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आल वर्ल्ड गायत्री परिवार (AWGP) मेलबर्न की तरफ से 11 कुंड यज्ञ करवाए जा रहे हैं। लोगों की तरफ से इस पावन पर्व में परिवार समेत हाजिरी लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाई जा रही है।
