मेलबर्न (आजाद शर्मा )

ऑस्ट्रेलिया में रहते सचखंड नानक धाम से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए खुशी वाला माहौल तब बना। जब सचखंड नानक धाम गद्दीनशीन संत त्रिलोचन दास महाराज ने मेलबर्न के हंटिंगडेल में दर्शन दरबार मेलबर्न का रविवार दोपहर का अपने कर कमलों से शुभारंभ किया।

सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। संत त्रिलोचन दास महाराज का श्रद्धालुओं की तरफ से पुष्प वर्षा एवं भव्य स्वागत किया गया। महाराज ने दरबार का शुभारंभ मंगलाचरण , श्री गणेश वंदना के साथ किया।

इस दौरान महाराज ने श्री गुरुनानक, श्री कृष्णा श्री राम मां भगवती का गुणगान किया। महाराज का प्रवचन सुन संगत गदगद हुई।

वहीं इस दौरान बच्चों एवं महाराज के शिष्यों ने महाराज के भजन गाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि सचखंड नानक धाम बटाला, लोनी दरबार, इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में गुरु का दरबार बनने से श्रद्धालुओं में बड़ी खुशी है।

इस अवसर पर दास दीप , विकास भारद्वाज, राहुल बब्बर, सूरज हांडा, देव चंचल, अंकित , अमन बावा, एमपी सिंह, नितेश , मनजीत सिंह, डॉ विनोद शर्मा, शिवास हांडा व अन्य मौजूद रहे।
