सेफ ह्यूमन लाइफ वेलफेयर सोसायटी की तरफ से सरबत के भले के लिए यज्ञ करवाना बहुत ही महान कार्य – महंत अमित शाह
सेफ ह्यूमन लाइफ वेलफेयर सोसायटी हमेशा लोगो की भलाई की के लिए तत्पर – गौतम गुड्डू सेठ
बटाला ( आदर्श तुली /सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी/ चेतन शर्मा/ सुनील युम्मन)
जैसा कि आप सब को पता है की इस समय पूरे भारत में कुदरत का प्रकोप बाढ़ के रूप में चल रहा है जिस से पंजाब में बहुत जानी माली नुकसान हो रहा है जिसको देखते हुए आपकी अपनी संस्था 🙏🏻सेफ ह्यूमन लाइफ वेलफेयर सोसायटी (रजि:) की तरफ़ से गौशाला में सरबत के भले के लिए हवन यज्ञ करवाया गया ।

जिसमे क़ुदरत के प्रकोप को रोकने के लिए शहरवासियों ,धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने सरबत के भले की अरदास हवन यज्ञ में सभी ने भगवान जी से कुदरत के प्रकोप को शांत एवं सभी परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य, ख़ुशहाली के लिए दुआ (प्रार्थना) की गई इस मौके पर सिद्ध शक्ति पीठ काली द्वारा के महंत अमित शाह जी और गौशाला के पंडितो द्वारा महामंत्रण का उच्चारण किया गया और संसार के लिए मंगल कामना की गई।

इस मौके पर प्रसिद्ध समाज सेवी गौतम गुड्डू सेठ,अमन शिंगारी,संदीप आजाद,शम्मी कपूर,चेयरमैन हनी महाजन प्रधान लक्की शर्मा ,उप प्रधान विक्रांत भंडारी , सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल, कैशियर राकेश अग्रवाल,जनरल सेक्रेटरी आशीष महाजन ,ज्वाइंट सेक्रेटरी विनोद चड्डा,प्रोजेक्ट इंचार्ज विकास अग्रवाल,वरुण पंडित,साहिल गोयल, नरेश गोयल, मेडिकल इंचार्ज लव्य सानन , गौरव अग्रवाल , हरीश अग्रवाल,विकास शर्मा, विक्रमजीत,विशाल महाजन,राजन मेहराआदि मौजूद थे।
