Wed. Jul 23rd, 2025

 

तृप्ता क्लासेस के एमडी डॉ राघव आनंद– बोले– हर एक माता-पिता चाहता है उसका बच्चा अच्छी शिक्षक ग्रहण कर जिंदगी में सफल हो, छात्राओं के उज्जवल भविष्य में एक नई पहल, उम्मीद उम्मीदों पर खड़ा उतरूगा

पंजाब/ गुरदासपुर (चरणदीप बेदी/सुमित नारंग /राज शर्मा/तुली)

गुरदासपुर में छात्राओं के लिए एक बहुत ही भरपूर आनंद वाली खबर सामने आई है। क्योंकि हर एक अभिभावक के मन में होता है कि उसका बच्चा एक उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करें। क्योंकि शिक्षा एक ऐसा गहना है, जिसकी कीमत पड़ते ही उक्त इंसान की जिंदगी धरती से सीधी आसमान को छू लेती है। जी हां ऐसी ही खबर गुरदासपुर वासियों के लिए आई है। गुरदासपुर में छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए लंबे समय से समय दे रहे तृप्ता क्लासेस सेंटर के एमडी राघव आनंद ने स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (अमेरिका) से पीएचडी ( डॉक्टरेट इन फिजिक्स) की डिग्री प्राप्त कर ली है। एमडी डॉ राघव आनंद की इस प्राप्ति से  सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अधिक उज्जवल होना तय है।

बता दे कि पहले भी गुरदासपुर से एवं आसपास के जिलों से पढ़ने आने वाले छात्रों के परिणाम प्रथम स्थान पर देखने को मिलते रहे हैं। डॉ राघव आनंद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अमेरिका से (डॉक्टरेट इन फिजिक्स) उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। डॉ राघव ने कहा कि डॉक्टरेट इन फिजिक्स की उपाधि के दौरान जो उन्हें सीखने को मिला है वह उसे शिक्षा को बखूबी से अपने विद्यार्थियों को सीखाकर एक टीचर का कर्तव्य पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *